सुर्खियाँ

business news in hindi
December 5, 2019 8:18 PM

https://www.financialexpress.com/hindi/india-news/cic-sends-showcause-notice-to-reserve-bank-of-india-call-them-careless-in-hdfc-case/1785758/
CIC ने RBI को भेजा कारण बताओ नोटिस, केंद्रीय बैंक के रवैये को बताया लापरवाह 

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने भारतीय रिजर्व बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है 

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने भारतीय रिजर्व बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने एचडीएफसी बैंक की निरीक्षण रिपोर्ट के खुलासे से संबंधित मामले में उसके सामने पेश नहीं होने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सीआईसी ने इसे केंद्रीय बैंक का लापरवाह रवैया करार दिया है. नियामक ने रिजर्व बैंक के बैंकिंग निगरानी विभाग के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी से पूछा है कि उपस्थित नहीं होने पर उनके खिलाफ क्यों नहीं पारर्दिशता कानून के प्रावधानों के तहत दंडात्मक प्रावधानों का इस्तेमाल किया जाए.

HDFC बैंक से जुड़ा है मामला

सूचना आयुक्त सुरेश चंद्र ने एक कड़े आदेश में कहा कि इस मामले के तथ्यों और परिस्थितियों के उल्लेख के बाद सूचना अधिकारी के उपस्थित नहीं होने की वजह से इनकी पुष्टि नहीं हो सकी. एचडीएफसी बैंक की ओर से प्रीति रंजन दास ने आयोग में आरटीआई आवेदक गिरीश मित्तल को सूचना के खुलासे के खिलाफ अपील की थी. मित्तल ने रिजर्व बैंक से 2011 से निजी बैंक की निरीक्षण रिपोर्ट मांगी थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किसानों का केवल एक हथियार और वह है सूचना का अधिकार है

RTI OF MONU

प्रमुख संज्ञेय अपराधी — संपूर्ण भारत की बैंकिंग प्रणाली पर एक चिंताजनक दृष्य (आधार: बैंकिंग विभाग के कर्मी लोकसेवक नहीं होने पर स्वयं को ल...